लाइफ ओके का सुपरहिट शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ की बहू अब अलविदा कहने वाले हैं। यह शोअगले महीने ऑफ़ एयर होगा। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से शो की टीआरपी में लगातार कमी आ रही थी। बता दें कि शो के लीड किरदार रिद्धिमा पंडित को इस दौरान भी सबसे अधिक लोकप्रियता मिली। अब खबर है कि इस शो की आखिरी शूटिंग 31 जनवरी को होगी। ऐसे में 10 फरवरी के बाद आप रजनी-कान्त को नहीं देख सकेंगे जिसको लेकर शो के कलाकार मायूस हैं।
रिद्धिमा का कहना है कि यह मेरे लिए बेहद अहम जर्नी रही। हमारे शो के सेट पर हमेशा पॉजीटिव एनर्जी रही है। मैं इन सारी चीजों को बहुत मिस करने वाली हूं। पर मैं खुश हूं कि शो को अच्छे नोट के साथ खत्म किया जा रहा है। साथ ही रिद्धिमा का कहना है कि यह शो टीवी के इतिहास में यादगार शो होगा।
गौरतलब है कि ‘ बहू हमारी रजनीकांत ‘ में हाल ही में लीप भी आया था लेकिन इसके बावजूद सीरियल को कुछ ख़ास हासिल नहीं हुआ इसलिए शो को बंद कर दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal