अमृतसर। सुरक्षा कर्मी लेने के लिए के खुद पर गोलियां चलवाकर ड्रामा रचने वाले एडवोकेट विनीत महाजन को दो दिन के प्रोडक्शन वारंट के बाद बुधवार को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थाना सिविल लाइन थाने की पुलिस ने वारंट खत्म होने पर बुधवार शाम को विनीत को कोर्ट में पेश किया। बता दें कि कुछ दिन पहले एडवोकेट महाजन ने खुद पर ही हमला करवा कर गोलियां चलवाई थी और पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। जब पुलिस ने गंभीरता से जांच की तो पता चला कि यह सारा ड्रामा सिक्योरिटी हासिल करने के लिए किया गया था। इसके बाद पुलिस ने एडवोकेट के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal