प्रेमी से निकाह की जिद पर अड़ी पत्नी को थाने में ही दिया तलाक

बुलंदशहर की एक महिला अपने प्रेमी के साथ निकाह की ऐसी जिद पर अड़ी कि पति ने मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना में ही उसको तलाक दे दिया। महिला के पति ने उसको प्रेमी के साथ बेहद आपत्तिजनक हालत में देखा था, इसके बाद उसने पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी। मेरठ के थाना में इस मामले में कल दोनों को बुलाया गया था, जहां पर पति ने महिला को तलाक दे दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मेरठ में प्रेमी से निकाह की जिद पर अड़ी एक महिला को उसके पति ने थाने में पुलिसकर्मियों के सामने ही तलाक दे दिया। इसके बाद महिला ने भी प्रेमी से निकाह करने की बात कही। बुलंदशहर की एक महिला की शादी शालीमार गार्डन निवासी कालोनी आसिफ से हुई थी। इस शादी के बाद महिला के एक युवक फैसल से प्रेम संबंध बन गए। आसिफ ने गुरुवार रात पत्नी को फैसल के साथ अपने घर में बेहद आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों में मारपीट होने पर पुलिस उन्हें थाने ले आई थी। कल देर रात तक दोनों पक्षों में हंगामा चलता रहा। इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों को बुलाकर समझौते का प्रयास किया लेकिन यह महिला अपने पति के साथ जाने को तैयार नहीं थी। इसके बाद दोनों परिवारों ने कार्रवाई न करने की बात लिखित में दी तो उन्हें थाने से जाने दिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि उनके सामने अभी तलाक जैसी कोई बात नहीं आई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com