सत्याग्रह के लिए प्रियंका गांधी राजधाट पहुंच चुकी हैं, उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद हैं.

नागरिकता संशोधन एक्ट (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को दिल्ली रैली में प्रदर्शनकारियों को अफवाह में ना आने की अपील की और कहा कि NRC जैसी कोई चीज़ नहीं है.
इस बीच आज कांग्रेस पार्टी सरकार के इस कानून के खिलाफ हल्लाबोल करेगी. सोनिया, राहुल और प्रियंका समेत कांग्रेस आलाकमान आज राजघाट पर सत्याग्रह करेगी और सरकार का विरोध करेगी. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ प्रदर्शन जारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal