राजधानी लखनऊ में हो रहे अब तक के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में शुक्रवार को 50 हजार करोड़ रुपये के 23 एमओयू साइन किए गए। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी।

एमओयू और नए उत्पादों की लांचिंग के लिए आयोजन स्थल वृंदावन पर बंधन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सारंग गन को भारतीय सेना के सुपुर्द किया गया।
कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 71 एमओयू के 13 प्रोडक्ट लांच किए। इस मौके पर रक्षामंत्री ने कहा कि बंधन का महत्व सभी को पता है। यह एक पवित्र रिश्ता है। मैं उम्मीद करता हूं कि पब्लिक व प्राइवेट सभी कंपनियां इस बंधन को निभाएंगी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर के सहयोग से डिफेंस सेक्टर लगातार मजबूत होगा। प्रत्येक एमओयू इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एक्सचेंज के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में हमारी नीतियों ने परिणाम देना शुरू कर दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal