प्राइमरी शिक्षक भर्ती का संशोधित परिणाम हुआ जारी

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीआरटी पदों के लिए संशोधित परिणाम की घोषणा की है। उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट से प्राइमरी टीचर पदों के लिए नए केवीएस परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। संबंधित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – kvsangathan.nic.in के माध्यम से संशोधित परिणाम देख सकते हैं।
कुल उम्मदवारों का चयन
केवीएस ने चयन के अगले दौर यानी साक्षात्कार के लिए 20234 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। 19 अक्तूबर को घोषित पिछले परिणाम में कुल 301 अतिरिक्त उम्मीदवार शामिल हैं।

उम्मीदवार मेरिट सूची पीडीएफ में रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, लिंग, श्रेणी, उप श्रेणी, साक्षात्कार का शहर, तिथि, साक्षात्कार और शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की संख्या आदि चेक कर सकते हैं।
जांच के बाद किया बदलाव
इससे पहले, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 19 अक्टूबर को परिणाम अपलोड किया था जिसमें कुल 19933 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे। परिणाम जारी होने के बाद, आवेदकों से अंकों की सामान्यीकरण प्रक्रिया के संबंध में ईमेल के माध्यम से कुछ रिपोर्टें प्राप्त हुईं। इसके बाद सीबीएसई ने अंकों की दोबारा जांच की।

रिपोर्ट्स के मद्देनजर बीएड के मार्क्स हटा दिए गए हैं जिसके बाद सभी अभ्यर्थियों के नॉर्मलाइज्ड मार्क्स बदल गए हैं और कटऑफ भी बदल गया है।

नीचे श्रेणीवार संशोधित कटऑफ मार्कस दिए गए हैं-
सामान्य- 134.9098
ईडब्ल्यूएस- 127.2099
ओबीसी-एनसीएल- 127.2099
एससी- 121.3403
एसटी-102.7499
ओएच- 118_1203
VI- 110.6335

केवीएस पीआरटी साक्षात्कार तिथि
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार मेरिट सूची पीडीएफ पर साक्षात्कार की तारीखें देख सकते हैं। इंटरव्यू 03, 04, 06, 07 और 08 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करना आवश्यक है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com