यूपी के प्रयागराज में कुंभ मेले चल रहा है। देश भर से हजारों साधु-संत कुंभ मेले में स्नान के लिए पहुंचे हुए हैं। कुंभ में अभी तक आपने बहुत कुछ देखा होगा लेकिन आज हम आपको जिन बाबा के बारे में बताने और दिखाने जा रहे हैं उन्हें देखकर और उनके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। कहा जाता है कि भगवान की भक्ति में शक्ति होती हैं। इस बात को भगवान के भक्त समय-समय पर सिद्ध भी करते हैं।

कुंभ में कांटों वाले बाबा सबसे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ये बाबा कांटों के बिस्तर पर ही हमेशा लेटे रहते हैं, जिसे देखकर हर कोई सहम जाता है। ये कांटों वाले बाबा हमेशा कांटों के पर ही क्यों विराजमान रहते हैं इसको लेकर भी एक बहुत दिलचस्प बात है।
बेड में बंद थी महिला की लाश, 5 दिनों तक अंजान शख्स सोता रहा साथ, फिर…
बाबा के कांटों वाले बिस्तर पर विराजने को लेकर हैरान करने वाली घटना इनके जीवन से ही जुड़ी है, जो कि उनके साथ 18 साल की उम्र के दौरान घटी थी। कांटों को अपना बिछौना बनाने के पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
बताया जाता है कि कुंभ में ये कांटों वाले बाबा कई सालों से अपने पाप का प्रायश्चित कर रहे हैं। बाबा का कहना है कि जब वह 18 साल के थे तब उन्होंने गलती से गौ हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह प्रायश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं।
कांटों वाले बाबा का कहना है कि वह माघ मेले और कुंभ के दौरान में प्रयागराज जरूर आते हैं। इस दौरान चढ़ावे में उन्हें जो भी धन प्राप्त होता है, उसको वह मथुरा में गायों की देख-रेख में इस्तेमाल कर लेते हैं।
कांटों वाले बाबा का कहना है कि देश में जहां भी बड़ा धार्मिक आयोजन होता है, वह वहां जरूर जाते हैं। आपको बता दें कि कांटों वाले बाबा का असली नाम लक्ष्मण राम है। बाबा लक्ष्मण राम का कहना है कि कांटों के बिस्तर में सोने से उन्हें दर्द होता है, लेकिन उसे वह सह लेते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal