प्रयागराज जिले के यमुनापार के नैनी थाना क्षेत्र में हादसा हुआ। नैनी के मामा भांजा बाजार में बुधवार को अनियंत्रित होकर एक बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके घायल दो दोस्तों काे इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
नैनी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
नैनी थाना क्षेत्र के भडरा गांव निवासी हसन 19 पुत्र अफसर, सुबान 16 पुत्र सलमान एवं शाहनवाज 22 पुत्र मोइनुद्दीन बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। बाइक हसन चला रहा था। मामा भांजा बाजार स्थित अनाज गोदाम के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे तीनों घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को सीचसी चाका ले गई। वहां हसन को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि हसन मजदूरी करता था। मूलरूप से वह बक्शी, दारागंज का रहने वाला था। यहां भड़रा में वह अपने नाना मजीद के यहां रहता था।
सड़क दुर्घटना में चौकीदार घायल
प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना गेट के सामने आज दोपहर सड़क दुर्घटना में थाने का चौकीदार घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सीएचसी गौरा ले जाया गया जहां हालत गंभीर है। थाना क्षेत्र के रामापुर गांव निवासी शिवकुमार थाना फतनपुर में चौकीदारी का काम करता है। दोपहर 12 बजे थाना गेट के सामने सड़क पार कर रहा था कि रामापुर की ओर से अनियंत्रित तेज रफ्तार से कार ने टक्कर मार दिया। इससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। कार मौके से फरार हो गई। पुलिस उसका पीछा कर रही है। घायल को सीएचसी गौरा ले जाया गया है।