पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया। शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को सर्किट हाउस चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही आनंद भवन में भी पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र ‘अंशुमन ने कहा कि इंदिरा गांधी के योगदान को देश के नागरिक कभी भूल नहीं सकते। उनके आदर्शों पर चलकर ही राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को देश के उत्थान में अपना पूर्ण योगदान देना होगा। इस अवसर पर शेखर बहुगुणा, मनीष मिश्र, अनूप त्रिपाठी, रघुनाथ द्विवेदी, अनूप सिंह, अजेंद्र गौड़, निशांत रस्तोगी, इरशाद उल्ला, इरफान, महेश त्रिपाठी, रचना पांडेय, नयन कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, रिजवाना, बृजेश सिंह, राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal