पृथ्वी शॉ ने अपने वादे के अनुरूप ही दमदार वापसी की है। 20 वर्षीय बल्लेबाज ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ दिया। डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से बीसीसीआई द्वारा आठ महीने का प्रतिबंध झेलने वाले पृथ्वी ने वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में मात्र 174 गेंदों में दोहरा शतक ठोका।

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और बरोडा के बीच चल रहे मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी ने आउट होने से पहले 179 गेंदों में 202 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 19 चौके और सात छक्के की मदद से 112 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
पृथ्वी ने मैच की पहली पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 66 रन बनाए थे। बैन के बा वापसी करते हुए शॉ अब तक तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने हाल ही में खत्म हुई मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान 63, 30, 64, 30 और 54 रनों की पारियां खेली थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal