यह बात तोह हम सभी जानते है कि शादी के बाद भी लोगों का वजन बढ़ने लगता है. पार्टनर के आने के बाद आपकी दिनचर्या बदल जाती है. जब आप अकेले थे,उस वक्त आप खुद को फिट रखने के लिए जिम जाया करते थे. वहीं जब आपको पार्टनर मिल जाता है उस वक्त आप सोचते हैं अब जिम जाने की क्या जरूरत है. बल्कि ऐसा करना गलत है. आप जिम जाना बरकरार रखें आपका वजन नहीं बढ़ेगा. शादी के बाद भी आप स्मार्ट लगेंगे.
जानकारों का कहना है कि प्यार में पड़ने के बाद आपके खान-पान में भी बदलाव आ जाता है. शादी से पहले अपने डाइट का पूरा ध्यान रखते थे लेकिन शादी के बाद आप खुद के पसंद का कम और पार्टनर के पसंद का ज्यादा खाना पसंद करते हैं. ऐसे में आप खाना कम फास्टफूड ज्यादा खाते हैं. जिस वजह से आपका वजन बढ़ जाता है.
हम आपको बता दें प्यार में पड़ने के बाद लोगों की गाड़ी पटरी पड़ तो आ जाती है लेकिन आप जितना आसान इसे समझते हैं उतना आसान यह होता नहीं है. खुशी के साथ-साथ प्यार के रास्ते में तनाव भी होता हैं. ऐसे में आप कई बार बहुत ज्यादा स्ट्रेस में रहते हैं. स्ट्रेस में रहने से भी आपका वजन बढ़ने लगता है.म इसके साथ ही आपके दिनचर्या में भी बदलाव आ जाता है. आप देर रात तक जगते हैं और सुबह भी देर तक सोते रहते हैं. ऐसे में आपका पूरा दिन खराब हो जाता है. आपका मन पूरे दिन भारी रहता है. आप फ्रेश महसूस नहीं करते हैं.