Onion prices: प्याज के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। सेक्टर-26 मंडी में इन दिनों प्याज 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं प्याज से ज्यादा महंगा लहसुन हो गया है। लहसुन इन दिनों मंडी में 160 रुपये किलो बिक रहा है।
प्याज और लहसुन के महंगा होने से सब्जी और दाल का तड़का फीका हो गया है। लहसुन और प्याज का इस्तेमाल हर सब्जी व दाल के तड़के में होता है। ऐसे में दोनों ही चीजें महंगी हो जाने के कारण आम आदमी की थाली का स्वाद बिगड़ता जा रहा है।
सेक्टर-26 मंडी के सब्जी विक्रेता बिट्टू ने बताया कि अभी अगले साल की शुरुआत तक प्याज और लहसुन के दाम में कोई गिरावट नहीं होगी। उलटा प्याज और लहसुन के दाम और बढ़ सकते हैं।
मटर और गोभी सस्ती
मंडी में इन दिनों मटर और गोभी के रेट में गिरावट आई है। पहाड़ी मटर और गोभी इन दिनों सस्ती मिल रही है। पहाड़ी मटर 25 से 30 रुपये किलो बिक रही है। वहीं गोभी भी 20 से 30 रुपये किलो बिक रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal