पौधरोपण महाभियान 2025; आज यूपी बनायेगा नया कीर्तिमान

उत्तर प्रदेश सरकार ने नौ जुलाई को जन सहभागिता के जरिये एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नौ जुलाई को होने वाले पौधरोपण महाभियान-2025 में समाज के सभी वर्गों का साथ लेकर नया इतिहास रचा जाएगा तथा सिर्फ एक दिन में इस बार 37 करोड़ पौधे रोपे जायेंगे।

आज यूपी बनायेगा नया कीर्तिमान
बयान के अनुसार, सीएम योगी की वन नीति से साल दर साल नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा, उत्तर प्रदेश इस बार भी अभूतपूर्व इतिहास रचेगा। योगी के आह्वान पर जनप्रतिनिधि, राजकीय कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, अधिवक्ता, चिकित्सक समेत समाज का हर तबका जुड़ेगा। योगी सरकार ने सभी से अपील की है कि वे पौधा लगाएं, फोटो अपलोड करें और पौधों का संरक्षण भी करें। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि महाभियान में जन सहभागिता अवश्य हो। इसके बाद प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, किसानों समेत समाज के हर तबके से संवाद स्थापित करते हुए सभी को इससे जोड़ा।

यह भी पढ़े – बुधवार पूजा में जरूर करें गणेश चालीसा का पाठ

‘3.40 करोड़ विद्यार्थी और 2.24 करोड़ किसान जुड़ेंगे साथ’
बयान में यह भी दावा किया गया कि अभियान से 3.40 करोड़ विद्यार्थी और 2.24 करोड़ किसान जुड़ेंगे। इस अभियान में समाज के हर तबके के लोग जुड़ेंगे। इसमें 25 करोड़ नागरिकों और 26 राजकीय विभागों की सहभागिता से एक ही दिन में होने वाले इस अभियान को नऊ ऊंचाई मिलेगी। इस अभियान में ग्राम प्रधान से लेकर सांसद तक 60,182 जनप्रतिनिधि, 13,44,558 राजकीय कर्मचारी, 4,69,900 अधिवक्ता, 27,270 स्वयंसेवी संस्थाएं और 15,000 किसान उत्पादक संगठन शामिल होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com