रेप और बलात्कार की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अपराध की घटनाओं में हाल ही में एक ऐसी घटना उत्तराखंड से सामने आई जिसने सभी के होश उड़ा दिए। यह घटना किसी बड़े अपराध की और इशारा कर रही हैं जो आगे चलकर होने वाले हैं। इस घटना में 5 बच्चों ने पोर्न फिल्म देखकर आठ साल की बच्ची से दुराचार किया हैं। उन बच्चों की उम्र नौ से 14 वर्ष के बीच है।

पोर्न फिल्म देखकर बच्चों ने किया ये काम:
सहसपुर थाना क्षेत्र में आठ साल की बच्ची से दुराचार की घटना सामने आई थी और जब बच्ची ने घटना के बारे में परिजनों को बताया तो पता चला कि उससे दुराचार हुआ है और इस मामले में पांच बच्चों के नाम सामने आए थे, जिनके खिलाफ पुलिस ने प्राथमिक जांच में पुष्टि होने के गैंगरेप, आपराधिक षड्यंत्र और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
हुई दुष्कर्म की पुष्टि:
घटना के बाद पांचों बच्चों के माता पिता को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया था और बच्ची का मेडिकल कराया गया था, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। यह घटना के बाद पांचों बाल अपचारियों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के आदेश पर बाल सुधार गृह हरिद्वार भेज दिया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal