पेरिस में पुलिस अफसर पर हथौड़े से हमला, हमलावर को मारी गोली

पेरिस के नोत्रे-दम कैथेड्रल के बाहर पुलिस ने हमलावर को गोली मारकर घायल किया. हमलावर ने एक पुलिस अफसर पर हथौड़े से हमला किया था. पुलिस ने कहा कि हमलावर घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. स्थिति अब नियंत्रण में है.

 पेरिस में पुलिस अफसर पर हथौड़े से हमला, हमलावर को मारी गोलीइस घटना के कारण एरिया में मौजूद लोगों के बीच आतंक फैल गया. कैथेड्रल के अंदर सैकड़ों लोग जमा थे. पुलिस ने कैथेड्रल के सामने का इलाका सील कर दिया.

View image on Twitter

View image on Twitter

Follow

Matthew CurrieHolmes @mch2k

Police asking everyone to raise their hands in the church

  •  
  •  

    721721 Retweets

  •  

    619619 likes

Twitter Ads info and privacy
 

लंदन में हुए हमले के बाद जिहादी हमलों की आशंका से फ्रांस में हाई अलर्ट है. लंदन हमले में मारे गए सात लोगों में एक फ्रांस का नागरिक भी शामिल है. पेरिस में अधिकारियों ने लोगों से नोत्रे-दम से दूर रहने को कहा है. राजधानी के बीचोंबीच बना यह कैथेड्रल वहां के मुख्य पर्यटन आकर्षणों में से एक है. फ्रांस के टीवी चैनल के अनुसार, गोली चलने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल था और पर्यटक छुपने की जगह खोज रहे थे.

नवंबर 2015 में पेरिस हमलों के बाद फ्रांस अभी भी आपातकाल की स्थिति में है, जिसमें 130 लोग मारे गए थे. तब से पेरिस की सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति मजबूत हुई है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com