विश्वभर में प्रसिद्ध स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को हुए पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल मुकाबले में दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर को करारी शिकस्त दी है। जानकारी के अनुसार बता दें कि पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट में जोकोविच ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है जिसके दम पर उन्होने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।
दरअसल जोकोविच ने फेडरर के साथ हुए इस मुकाबले को अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक करार दिया है। इसके अलावा सर्बियाई स्टार जोकोविच की रोजर फेडरर के खिलाफ यह लगातार चौथी जीत है और वे जीत के आकंड़ों में भी फेडरर से 25-22 से आगे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि इस टूर्नामेंट में खेल रहे राफेल नडाल ने टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ दिया था और वे बाहर हो गए थे। जिसके बाद जोकोविच के पास नंबर 1 स्थान पर आना ज्यादा कठिन नहीं रहा।
गौरतलब है कि जोकोविच एक स्टार टेनिस खिलाड़ी हैं और रैंकिंग में भी वे सबसे आगे हैं। वहीं स्पेन के राफेल नडाल को पीछे छोड़कर नंबर-1 बने सर्बिया के जोकोविच ने फेडरर को तीन घंटे तक चले रोमांचक मैच में 7-6 8/6), 5-7, 7-6 (7/3) के अंतर से मात दी है। यहां बता दें कि रविवार को फाइनल मुकाबले में जोकोविच का मुकाबला खांचानोव से होगा और साथ ही सर्बियाई स्टार की कोशिश राफेल नडाल के बराबर अपने 33 करियर मास्टर्स खिताब करने की होगी।