सिंबा और उरी के बीच पेट्टा को हिंदी में ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे हैं। हिंदी में फिल्म ने शुक्रवार को लगभग 1 करोड़ की कमाई की है।साउथ के मशहूर अभिनेता रजनीकांत और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म पेट्टा शुक्रवार को हिंदी में रिलीज हुई है। फिल्म का साउथ में तो जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। लेकिन फिलहाल उत्तर भारत में फिल्म तेजी नहीं पकड़ पाई है।
डायलॉग्स और स्टाइल की भरमार
जानकारी के लिए बता दें निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की यह फिल्म फुल रजनीकांत मसाला फिल्म ज्यादा है। जाहिर है रजनीकांत फैंस के लिए यह फिल्म सुपरहिट हो चुकी है। फैंस एक बार फिर रजनीकांत को उसी रूप में देखेंगे जिसके लिए वह फेमस हैं। फिल्म में कॉमेडी और रजनीकांत के जोरदार डायलॉग्स और स्टाइल देखने को मिलेगा।
कुंभ स्नान में डुबकी लगाकर पापों और जन्म मरण के चक्र से मुक्ति…
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म की कहानी काली यानि रजनीकांत पर आधारित है, जो बतौर वॉर्डन एक कॉलेज हॉस्टल ज्वॉइन करता है। वह मजेदार तरीके से वहां चीजों को अपने हिसाब से बदलता है। जल्द ही परिस्थितियां तब बदलती हैं जब काली का सामना उत्तर प्रदेश के एक पॉलिटिशन सिंघार सिंह यानि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उसके बेटे जीतू यानि विजय सेतुपति से होता है।