अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल कोर्ट से 2020 के चुनाव तोड़फोड़ आपराधिक मामले को खारिज करने का आग्रह किया है।
ट्रंप का तर्क है कि डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील निचली अदालत के उस फैसले पर गौर करे, जिसमें विशेष वकील जैक स्मिथ के चुनाव तोड़फोड़ मामले में छूट के उनके दावों को खारिज कर दिया गया था।
ट्रंप के वकीलों ने क्या कहा?
हालांकि, समिति ट्रंप के अनुरोध पर विचार कर रही है। पूर्व राष्ट्रपति के वकीलों ने बार-बार कहा है कि ट्रंप 2020 के चुनाव परिणामों को कथित रूप से कमजोर करने पर चुनाव की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपनी आधिकारिक क्षमता में काम कर रहे थे और इसलिए उन्हें प्रतिरक्षा मिली है। उन पर लगा आरोप असंवैधानिक है क्योंकि राष्ट्रपति पर आधिकारिक कृत्यों के लिए आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है, जब तक कि उन्हें सीनेट द्वारा महाभियोग और दोषी नहीं ठहराया जाता है।
पूर्व राष्ट्रपति को अयोग्य किया घोषित
बता दें कि निचली अदालत द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी संविधान के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से साल 2024 के लिए व्हाइट हाउस की रेस में शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal