सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई मौजूद है। अधिकतर लोग फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या टेलीग्राम पर आपको मिल जाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में करीब 289 करोड़ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं जो कि दुनिया की आबादी की 39 फीसदी है।

सोशल मीडिया के कारण ही कई लोग रातों-रात स्टार बन गए। और भी कई लोग हैं जो सोशल मीडिया के जरिए लोकप्रिय हो रहे हैं। सोशल मीडिया जिन लोगों के लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स हैं उन्हें सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कहा जाता है और ये लोग सोशल मीडिया से करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।
मार्केटिंग फर्म आइजिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 तक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 134 डॉलर्स यानी करीब 10 हजार रुपये मिलते थे जबकि आज के समय में इन्हें एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 1682 डॉलर्स यानी करीब एक लाख 20 हजार रुपये मिल रहे हैं। ऐसे में पिछले पांच सालों में इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स की कमाई में 12 गुना का इजाफा हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal