गूगल ने यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन की मदद से तैयार किया है। शोधकर्ता वामसी टाला ने एकल बोर्ड सेलफोन तैयार किया है जो आपातकाल में एक साधारण फोन की तरह उपयोग किया जा सकता है। दुनियाभर में स्मार्टफोन की बैटरी बचाने के लिए अलग-अलग नुस्खे इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक फोन ऐसा भी बन चुका है जिसमें बैटरी मौजूद नहीं है और यह पूरी जिंदगी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन का नाम वाइल्ड है।

कैसे करेगा काम
– इस फोन को सूर्य किरणों से ऊर्जा मिलती है।
– इसके बाद यह रेडियो तरंगों से भी ऊर्जा प्राप्त कर सकता है जो टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क टावर से आती हैं।
– यह फोन संपर्क स्थापित करने के लिए रेडियो तरंगों में बदलाव करता है या फिर उसे परावर्तित करता है।
– इस फोन में नंबर टाइप करने की भी सुविधा है।
– इसके लिए नेटवर्क टावर में बदलाव की जरूरत नहीं होगी।
इस फॉर्मूले पर अखिलेश-मायावती के बीच गठबंधन पर राजी इन सीटों पर होगा ऐलान…
किन परिस्थितियों में करेगा काम
– प्राकृतिक आपदा के दौरान होगा उपयोगी
– बाढ़ आने पर संपर्क कराएगा यह फोन
– किसी भी टापू पर हो सकता है इस्तेमाल
– सफर में पावर बैंक या चार्जर न होने पर भी करेगा काम
स्काइप से भी कर सकेंगे कॉल
– शोधकर्ता वामसी टाला के मुताबिक स्काइप से वॉयस कॉल कर सकते हैं
– इसके लिए फोन तीन माइक्रोवाट ऊर्जा का इस्तेमाल करता है जो एक फोन की तुलना से 10 हजार गुना ज्यादा है
एक फीचर फोन जैसा बनाने की कवायद
-शोधकर्ता के मुताबिक, वह इस फोन में एक ई-इंक डिस्प्ले देने की कोशिश कर रही हैं।
– ई- इंक डिस्प्ले से यह एक साधारण फीचर फोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal