धर्म और अध्यात्म में गहरी आस्था रखने वाले लोग नियमित पूजा-पाठ, भजन और भगवान का नाम जरूर जपते हैं। ईश्वर में आस्था रखने न सिर्फ मानसिक शांति मिलती बल्कि देवीय कृपा से जीवन में तमाम तरह की सुख-सुविधा भी प्राप्त होती है। नियमित रूप से पूजा-पाठ करने वालों को भगवान की आराधना में कुछ चीजों को ध्यान जरूर रखना चाहिए।
मंदिर की स्थापना कराते समय यह ध्यान रखें कि इसमें जो भी प्रतिमा रखें, उनकी प्राण-प्रतिष्ठा जरूर हो। उसके बाद ही इन्हें स्थापित करें।
यदि आप अपनी राशिनुसार, देवी या देवता का नियमित पूजन करते हैं, तो इससे आपकी ख्याति दूर-दूर तक फैलती है और कार्यसिद्धि की प्राप्ति भी होती है।
जिन घरों में नियमित तुलसी पूजन होता है, उस घर के सदस्य खासकर परिवार के मुखिया और स्त्री विशेषरूप से लाभ कमाते हैं।