जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार शाम हॉस्टल के अंदर घुसकर छात्रों के साथ मारपीट और हिंसा करने का मामला सामने आया है.

कुछ नकाबपोश हाथ में लाठी-डंडे लेकर हॉस्टल के अंदर घुस गए और छात्रों की पिटाई की. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की अध्यक्ष आइशी घोष भी बुरी तरह से घायल हो गईं हैं. इस हिंसा में करीब 25 छात्रों के घायल होने की सूचना है.
जेएनयू पहुंचे स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस प्रोटेक्शन के साथ कैंपस में गुंडे घुसे हैं. मैंने टीचर और स्टूडेंट्स से बात की है.
कैंपस में दशहत का माहौल है. हॉस्टल के अंदर किसी छात्र का हाथ फ्रैक्चर है तो किसी का सिर फटा हुआ है. देश के प्रीमियर कैंपस में पहले वैचारिक लड़ाई होती थी, लेकिन अब फिजिकल हमला हो रहा है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर देश में ऐसे ही चलता रहा तो कैसे कोई संस्थान बचेगा. इस वक्त पुलिस को कैंपस के अंदर होना चाहिए. कैंपस के अंदर गुंडे घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस ने एक किलोमीटर पहले से ही रास्ता बंद कर दिया है. हालांकि बच्चों को नहीं बचा पा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal