पुलवामा हमला: CCTV कैमरे में ईको कार चलते दिखा आतंकी मचा हड़कप…

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले की जांच कर रही एजेंसी एनआईए को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों के अनुसार एजेंसी के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है. इसमें आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद का आतंकी आदिल अहमद डार ईको कार चलाते दिखाई दे रहा है.

एनआईए को यह फुटेज घटनास्‍थल से कुछ दूर नेशनल हाईवे से प्राप्त हुआ है. इसमें साफतौर पर फिदायीन आदिल दिखाई दे रहा है. एनआईए के सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला करने के लिए इस्‍तेमाल की गई ईको कार को आतंकी आदिल चला रहा है. वीडियो फुटेज के आधार पर एनआईए ने हमले में उपयोग की गई ईको कार के मालिक की पहचान भी कर ली है. किन्तु कार मालिक हमले के दिन से ही फरार चल रहा है. अब एजेंसी उसकी तलाश में लग गई है.

एनआईए ने संभावना जताई है कि हमले में उपयोग की गई ईको कार 2010-11 के मॉडल की हो सकती है. हमले के लिए इसे फिर से पेंट किया गया था. हमले के बाद घटनास्‍थल पर जांच करने पहुंची एनआईए को वहां से एक कैन भी बरामद हुआ है. उसके अनुसार इस कैन में 30 किग्रा आरडीएक्‍स रखा गया था. आपको बता दें कि जांच एजेंसी को घटनास्थल से कार के शॉक अब्‍जॉर्बर भी मिले थे. इसके माध्यम से टीम कार के निर्माण का वर्ष पता करने में लगी हुई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com