पुजारी – क्या तुम दोनों फेसबुक पर अपना स्टेटस
मैरिड करने के लिए तैयार हो?
लड़का और लड़की एक साथ बोले- हां
पुजारी – तो फिर यह विवाह संपन्न हुआ…!!! 
 

पप्पू – पापा, मुझे बाजा दिला दो।
 
पापा – नहीं तुम सबको तंग करोगे।
पप्पू – नहीं करूंगा पापा। 
जब सब सो जाएंगे तभी बजाऊंगा…!!! 
 
 
 
टीचर – तुम देर से क्यों आए?
 
बच्चा – सड़क पर लगे बोर्ड के कारण।
टीचर – कैसे बोर्ड के कारण?
बच्चा – जिस पर लिखा है, ‘आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें’…!!! 
 
 
 
लेडी डॉक्टर – तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े
 
होकर औरतों को क्यों घूरते हो?
संता – जी, आप ही ने बाहर लिखा है, ‘औरतों को
देखने का समय सुबह 9 से 11…!!! 
 
 
 
एक स्टूडेंट भगवान से बोला – रुपये की कीमत 68 तक
 
पहुंचाई,
पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज की 100
तक!
पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान, 
पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही रखे…!!! 
 
 
मोहन (अपने दोस्तों से शेखी बघारते हुए) – मैंने एक
 
ही दिन में शेर की गर्दन तोड़ दी,
चीते के दो टुकड़े कर दिये और एक हाथी की टांग
तोड़ दी।
दोस्त (हैरानी से) – फिर क्या हुआ?
मोहन – हुआ क्या? दुकानदार ने अपने खिलौनों की
तोड़फोड़ के जुर्म में मुझे जेल भिजवा दिया…!!! 
 
 
एक स्टूडेंट ने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट किया – यहां
 
क्लास चल रही है और मैं ऑनलाइन हूं! हाहाहा…
टीचर ने कमेंट किया – बेटा टेस्ट में जीरो मिला है, 
आकर देखोगे या मैं टैग करूं…!!!