केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विश्वास जताते हुए कहा की साल 2025 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। केंद्र सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रही है। पीयूष गोयल भारत दिवस समारोह में भाग लेने के लिए यूके की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।
उन्होंने कहा कि हमने रिटेल में सिंगल-ब्रांड के लिए अवसरों को खोल दिया है और अगले कुछ हफ्तों में हमारी पॉलिसी के कुछ नियम भी आसन हो जाएंगे, जिसकी वजह से सिंगल ब्रांड रिटेल को हमारे देश में बड़े पैमाने पर आने में मदद मिलेगी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा कि भारत में आने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जब वे मल्टी-ब्रांड रिटेल में आए तो हमारी नीतियों और कानून के दायरे रहें।