भाजपा का कहना है कि राहुल-तेजस्वी के सामने लोकतंत्र का अपमान किया गया लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। पीएम मोदी और उनकी मां को गाली देने वालों को रोकने की कोशिश तक नहीं की। बिहार की माताएं-बहनें इस गुण्डागर्दी और अभद्रता का जवाब ज़रूर देंगी। वहीं राजद ने कहा कि यह सब भाजपा का प्रपंच है।
वैशाली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को गोली देने के बाद बिहार में सियासी घमासान बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला और कई आरोप भी लगाए। भाजपा ने कहा कि तेजस्वी यादव के सामने उनके समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता हीरा बेन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यह गलत है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि लोकतंत्र का अपमान भी है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या अब विरोधियों का जवाब देने के लिए मां-बहनों को गाली देना ही इनकी संस्कृति बन गई है?
सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मोदी जी की दिवंगत माता का अपमान किया है। उन्होंने बिहार की संस्कृति को फिर से तार-तार किया है। सभा में राजद के कार्यकर्ता जितनी गालियां दे सकते थे, देते रहे और तेजस्वी यादव उन्हें प्रोत्साहित करते रहे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला दरभंगा जिले में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान सामने आया था, जहां मंच से प्रधानमंत्री की माता को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी।
विजय सिन्हा बोले- तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे थे
वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि एक बार फिर तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी की दिवंगत माता को गालियाँ दी गईं। और तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे थे। यह बेहद चौंकाने वाला है और इनके सोच को दर्शाता है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वैशाली में तेजस्वी यादव के सामने उनके गुंडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता को गाली देकर बहुत बड़ा महापाप किया है। बार-बार प्रधानमंत्री जी को और माताजी को गाली देकर यह लोग अनर्थ कर रहे हैं। कहा कि तेजस्वी कंस की तरह तुम्हारा नाश करेंगे। वोटों की बाण से जल्द ही बिहार की जनता तुम्हारा सत्यानाश कर देगी। कालिया नाग की तरह तुम भी जहर उगल रहे हो। बिहार की जनता जल्द ही तुमको नाथ देगी। अब समय निकट आ चुका है। याद रखो मैं तुमको आज चेतावनी दे रहा हूं और धिक्कार रहा हूं।
पीएम मोदी की मां का फिर अपमान, राजद के समर्थक ने की अभद्र टिप्पणी! वीडियो वायरल
राजद का पलटवार- ध्यान भटकाने के लिए प्रपंच रच रही भाजपा
वहीं भाजपा के इन आरोपों पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी जी की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ को मिले अभूतपूर्व समर्थन से भाजपा काफी घबरा गई है। यात्रा में तेजस्वी जी द्वारा जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है, भाजपा और उसके सहयोगी उन मुद्दों पर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। इसलिए ध्यान भटकाने के लिए भाजपा द्वारा प्रयोजित तरीके से कुचक्र और प्रपंच किया जाता रहा है। बिहार की जनता इसे समझ चुकी है। राजद का संस्कार ऐसा नहीं है कि वह किसी के भी प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करे। जिस विडियो को दिखाया जा रहा है उसकी विश्वसनीयता पर हीं संदेह है। भाजपा की राजनीतिक आधार ही झूठ और प्रपंच पर टिका है। यदि किसी ने प्रधानमंत्री जी के खिलाफ किसी प्रकार का अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है तो हम उसकी तीखे शब्दों में भर्त्सना करते हैं। साथ ही इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं।