प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र और कर्नाटक का दौरा करेंगे. पीएम पहले मुंबई जाएंगे, जहां वे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का शिलान्यास करने के अलावा कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम कर्नाटक जाएंगे जहां वे रैली करेंगे.
मुंबई में पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र: कन्वर्जेंस 2018’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुंबई विश्वविद्यालय में वह वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उद्घाटन करेंगे.
16700 करोड़ रुपये की लागत से नवी मुंबई एयरपोर्ट तैयार होगा. 21 साल से इस एयरपोर्ट का सपना देखा जा रहा था. मुम्बई की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए 1997 में 3000 करोड़ रुपये से एक अन्य हवाई अड्डे की योजना बनी थी, लेकिन राजनीतिक अनिर्णय की स्थिति, पर्यावरण अनापत्तियों और फंडिंग के मुद्दों समेत कई कारणों से इस परियोजना में देरी हुई.
इस हवाई अड्डे के लिए जरूरी 2,268 हेक्टेयर जमीन अब तक पूरी अधिग्रहीत नहीं हुई है. इसके बन जाने से मुम्बई के छत्रपति अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दबाव काफी कम हो जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal