प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दिल्ली में इंडियन इंटरनेशनल कॉन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आईआईसीसी, दिल्ली के भीतर एक मिनी शहर के रूप में होगा. उन्होंने कहा कि आईआईसीसी में एक ही छत के नीचे कन्वेंशन हॉल, एक्सपो हॉल, मीटिंग हॉल, होटल्स, मार्केट, ऑफिस और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
पीएम मोदी ने कहा कि 25,000 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट देश के 80 करोड़ युवाओं के दृष्टिकोण और ऊर्जा के केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा. पीएम मोदी ने कहा कि आईआईसीसी सिर्फ एक कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर नहीं बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक वाइब्रेंट केंद्र होगा.
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आईआईसीसी के लिए धौला कुआं से द्वारका तक मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में सफर किया. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने मेट्रो का यह सफर 18 मिनट में पूरा किया.
पीएम मोदी ने द्वारका के सेक्टर-25 में इंडियन इंटरनेशनल कॉन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की आधारशिला रखी. मोदी दूरस्थ स्थलों पर पहुंचने के लिए अक्सर मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वीवीआईपी हस्ती की आवाजाही की वजह से यातायातद बाधित न हो और जाम की स्थिति नहीं आए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal