पीएफ विभाग ने दी बड़ी राहत, दिल खुश कर देगी ये सुविधा, पूरी जानकारी के लिए जरुर पढ़े ये खबर

पीएफ विभाग ने दी बड़ी राहत, दिल खुश कर देगी ये सुविधा, पूरी जानकारी के लिए जरुर पढ़े ये खबर

दुर्गेश त्रिपाठी दो साल से लखनऊ में नौकरी कर रहे हैं। इससे पहले वो कानपुर में नौकरी करते थे। कानपुर में नौकरी के दौरान उनके संस्थान की ओर से पीएफ के लिए यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) जारी किया गया।पीएफ विभाग ने दी बड़ी राहत, दिल खुश कर देगी ये सुविधा, पूरी जानकारी के लिए जरुर पढ़े ये खबर

जब वो लखनऊ नौकरी करने गए तो वहां भी संस्थान ने दूसरा यूनिवर्सल एकाउंट नंबर जारी कर दिया है। ऐसे में दुर्गेश परेशान हैं कि पहले की नौकरी का पीएफ और सर्विस नए यूएएन से कैसे जुड़ेगी।

कानपुर का यह एक मामला तो उदाहरण भर है। ऐसे तमाम लोग हैं, जिनके किसी कारणवश दो यूएएन जारी हो गए हैं। इसके चलते ये लोग न तो अपना पुराना पीएफ निकाल पा रहे हैं और न ही पुराने पीएफ को नए में समायोजित करा पा रहे हैं।

इन समस्याओं को देखते हुए ही पीएफ विभाग ने राहत दी है। अब ये लोग पीएफ कार्यालय में आवेदन कर पीएफ या सर्विस ट्रांसफर करवा सकते हैं। ये आवेदन ऑफलाइन ही होंगे।

इंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड स्टाफ फेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि एक आधार कार्ड पर केवल एक ही यूएएन जारी होता है। लेकिन तकनीक कारणों जैसे नाम की स्पेलिंग गलत होेने, पैन कार्ड में नाम अलग होने आदि के चलते दूसरे संस्थान से नया यूएएन जारी हो जाता है। विभाग की हाल में शुरू हुई इस सुविधा से पुराने पीएफ या सर्विस को वर्तमान में चल रहे यूएएन में ट्रांसफर करवाया जा सकता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com