आजकल प्यार की शुरुआत ‘किस’ से होती है। ‘किस रोमान्स में तो चार चाँद लगाती ही है साथ में स्वास्थ्य पर भी लाभदायक प्रभाव डालती है। वैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक मिनट के लिए किसी का चुम्बन लेता है तो इस प्रक्रिया में वह कॉफी ऊर्जा खर्च करता है।
मोटापा कम करती है ‘किस’:
अगर इंसान प्रतिदिन चुम्बन के लिए मात्र पांच मिनट का समय निर्धारित करता है तो इससे वह रोज काफी कैलोरी ऊर्जा को खत्म करके अपने मोटापे को कम कर सकता है।
एक आदमी अपनी पूरी जिन्दगी में चुम्बन लेने में लगभग दो सप्ताह का समय ही व्यतीत करता है। चुम्बन का सम्बन्ध स्वास्थ्य एवं शारीरिक ऊर्जा से होता है अत: इसे स्वास्थ्य की संजीवनी भी कहा जा सकता है।