उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में सिंधु नदी में एक वाहन गिर गया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कोलाई पलास कोहिस्तान के शालकन अबाद इलाके में हुई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक 21 लोगों को लेकर घरदार से सईद गाजियाबाद ले जा रहे वाहन से ड्राइवर का नियंत्रण जाता रहा जिससे वह नदी में गिर गया। यह हादसा खराब सड़क की वजह से हुआ। यह घटना उस वक्त हुई जब ड्राइवर एक मोड़ पर अपना वाहन निकाल रहा था। हादसे के वक्त कुछ लोग वाहन से कूदने में कामयाब रहे। इनमें से अधिकांश को मामूली चोटें ही आई हैं।
कोलाई पलास के जिला पुलिस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखार ने पुलिस ने बताया कि जो लोग वाहन से कूदे वे बचने में कामयाब रहे लेकिन जो नहीं निकल पाए वे डूब गए। हादसे में 14 लोग मारे गए है। आठ शव निकाल लिए गए हैं जबकि अन्य छह शवों की तलाश जारी है। पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में सक्रिय हैं। वाहन से कूदने वाले सात लोग घायल हो गए थे।