पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। इस साल आज आने वाले संक्रमितों के नए मामले 3,876 हैं और 40 लोगों की मौत हो गई। आज के आंकड़ें अब तक देश में आए संक्रमितों की कुल संख्या का 9.4 फीसद है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 623,135 है और मरने वालों की संख्या 13,799 है। 
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 623,135 है और मरने वालों की संख्या 13,799 है।
फिलहाल गंभीर हालात में 2,122 लोग अस्पताल में हैं वहीं अब तक 579,760 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। सिंध में 262,796 मामले सामने आए वहीं, पंजाब में 195,087 मामले हैं, खैबर पख्तूनख्वा की बात करें तो यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 78,653 है। इसके अलावा देश की राजधानी इस्लामाबाद में 50,843 लोग कोरोना संक्रमित हैं। बलूचिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19,306 है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 11,483 मामले हैं और गिलगित बाल्टिस्तान में 4,967 कोरोना संक्रमण के मामले हैं। इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफाकत (Hamza Shafqaat) ने ट्वीट किया कि शुक्रवार को राजधानी में कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन ( district administration) SOP उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की शुरुआत कर दी।
वहीं इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने ऐलान किया कि रात 10 बजे के बाद डिनर के लिए रेस्टोरेंट बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि रेस्टोरेंट से खाना बाहर ले जाने की अनुमति होगी। बता दें कि यहां तमाम कमर्शियल गतिविधियों को भी बंद कर दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal