पाकिस्तान पर जीत के बाद कुवैत से 27 रन से हारा भारत

भारत को हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में कुवैत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को खेले गए छह-छह ओवर के इस दिलचस्प टूर्नामेंट के मुकाबले में कुवैत ने भारत को 27 रन से हराया। भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों फ्लॉप रही। कुवैत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में पांच विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 5.4 ओवर में छह विकेट पर 79 रन ही बना सकी। इससे पहले टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में पूल-सी के मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से हराया था। भारतीय टीम पूल सी में कुवैत और पाकिस्तान के बाद तीसरे स्थान पर रही।

कुल 12 टीमें खेल रही हैं और तीन-तीन टीमों के चार ग्रुप्स हैं। हर ग्रुप से तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को एक अलग ग्रुप बाउल में रखा गया है। जबकि शीर्ष की दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। क्वार्टर फाइनल के बाद, प्रतियोगिता नॉकआउट चरण में प्रवेश करेगी, जिसमें मुख्य फाइनल, प्लेट फाइनल और बाउल फाइनल जैसे विभिन्न स्तर हैं, ताकि सभी टीमों के बीच मुकाबले जारी रहे।

पूल C

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट

कुवैत (Q) 2 1 1 2 +1.683

पाकिस्तान (Q) 2 1 1 2 -0.111

भारत (E) 2 1 1 2 -2.256

कुवैत की पहले बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए कुवैत को शुरुआती दो झटके जल्दी लगे। अदनान इद्रीस छह रन बनाकर आउट हुए, जबकि मीत भवसार खाता नहीं खोल सके। इसके बाद बिलाल ताहिर ने नौ गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। रवीजा सनदरुवान सात रन और मोहम्मद शफीक नौ रन बना सके। कप्तान यासिन पटेल ने 14 गेंद में दो चौके और आठ छक्कों की मदद से 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

भारत की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने दो विकेट लिए, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी और शाहबाज नदीम को एक-एक विकेट मिला। कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक ओवर में 23 रन और प्रियांक पंचाल ने एक ओवर में 32 रन बनाए। विकेटकीपर को छोड़कर फील्डिंग करने वाली टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक ओवर फेंकना अनिवार्य है। प्रत्येक पारी अधिकतम 6 ओवर (36 गेंदें) की होती है। इस तरह कुवैत ने छह ओवर में पांच विकेट गंवाकर 106 रन बनाए।

कुवैत – 106/5 (6 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंद चौके छक्के स्ट्राइक रेट

अदनान इद्रीस 6 3 0 1 200.00

मीत भवसार 0 2 0 0 0.00

बिलाल ताहिर 25 9 2 2 277.78

रवीजा सनदरुवान 7 4 0 1 175.00

यासिन पटेल (कप्तान) 58* 14 2 8 414.29

मोहम्मद शफीक 9 4 0 1 225.00

अतिरिक्त 1 (वाइड 1)

कुल 106/5 (6 ओवर

रन रेट – 17.67)

भारत की पारी

107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। रॉबिन उथप्पा खाता नहीं खोल सके। वहीं, प्रियांक पंचाल ने 10 गेंद में 17 रन बनाए। कप्तान कार्तिक आठ रन और स्टुअर्ट बिन्नी दो रन बना सके। अभिमन्यु मिथुन ने नौ गेंद में एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 26 रन जरूर बनाए, लेकिन यह काफी नहीं था। नदीम ने आठ गेंद में एक चौका और दो छक्कों की मदद से 19 रन की पारी खेली।

कुवैत की ओर से कप्तान यासिन पटेल ने तीन विकेट लिए, जबकि बिलाल ताहिर और अदनान को एक-एक विकेट मिला। हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में एक खास नियम यह भी है कि यदि पांच विकेट छह ओवर पूरे होने से पहले गिर जाते हैं, तो आखिरी बल्लेबाज बल्लेबाजी जारी रख सकता है और पांचवां आउट हुआ खिलाड़ी रनर के रूप में मैदान पर रहता है। पारी तब समाप्त होती है जब आखिरी बल्लेबाज आउट हो जाता है। वाइड और नो-बॉल पर 2 रन की पेनल्टी होती है।

भारत – 79/6 (5.4 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंद चौके छक्के स्ट्राइक रेट

रॉबिन उथप्पा 0 1 0 0 0.00

प्रियांक पंचाल 17 10 2 1 170.00

दिनेश कार्तिक(कप्तान) 8 4 0 1 200.00

स्टुअर्ट बिन्नी 2 2 0 0 100.00

अभिमन्यु मिथुन 26 9 1 3 288.89

शाहबाज नदिम 19 8 1 2 237.50

अतिरिक्त 7 (लेग बाई 4, वाइड 3)

कुल 79/6 (5.4 ओवर,

रन रेट – 13.94)

क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सका भारत

फिलहाल भारत बाउल स्टेज में है और उसका मुकाबला यूएई से जारी है। बाउल स्टेज में भारत के अलावा श्रीलंका, यूएई और नेपाल है। इसके बाद आज ही भारत नेपाल से और नौ नवंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा। भारत क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सका। क्वार्टर फाइनल के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और चार हारकर बाहर होने वाली टीमें प्लेट स्टेज में जाएंगी। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें हैं- भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान, कुवैत, यूएई, इंग्लैंड, बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग। इनमें से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमें हैं: अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, कुवैत, हॉन्गकॉन्ग, बांग्लादेश।

बाउल स्टेज

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट

श्रीलंका 1 1 0 2 +1.848

यूएई 0 0 0 0 0.000

भारत 0 0 0 0 0.000

नेपाल 1 0 1 0 -1.848

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com