जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu-Kashmir and Ladakh) को केंद्र शासित प्रदेश (Union Territories) बनाए जाने के बाद भारत सरकार ने नया नक्शा जारी किया है। पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) को यह बात हजम नहीं हो रही। पाकिस्तान सरकार ने रविवार को भारत द्वारा जारी किए गए नए राजनीतिक नक्शे (Political Map) को खारिज कर दिया।
भारत सरकार ने शनिवार को नए बनाए गए केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नया नक्शा जारी किया। गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए नक्शे में गुलाम कश्मीर को हिस्सों को भी कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाया गया है। नक्शों में गुलाम कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान लद्दाख का हिस्सा है।
वहीं भारत सरकार के इस फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘राजनीतिक नक्शे में जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के भीतर गिलगित-बाल्टिस्तान और आजाद कश्मीर के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है, जो कानूनी रूप से अस्थिर और गलत हैं।’
पाकिस्तान ने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कारार दिया है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कहा, ‘पाकिस्तान इन राजनीतिक मानचित्रों को खारिज करता है, जो संयुक्त राष्ट्र के नक्शे से अननुरूप नहीं है।’