पाकिस्तान ने किया एडवांस बाबर क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण..

पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का शनिवार को सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है. इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर तक है.

मिसाइल के परीक्षण के बाद पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा, ‘बाबर वेपन सिस्टम-1’ जमीन और आसमान दोनों जगहों पर लक्ष्य पर अचूक निशाना लगाने में सक्षम है. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि जीपीएस नेविगेशन के बिना भी यह मिसाइल निशाने को सटीक तरीके से भेदने में सक्षम है.

मिसाइल परीक्षण के मौके पर पाकिस्तान की सामरिक योजना प्रभाग (SDP) के महानिदेशक, वैज्ञानिक, इंजीनियर और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी है. उन्होंने देश के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की इस उपलब्धि के लिए तारीफ की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com