पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एंकर को जड़ा जोरदार थप्पड़…

पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन का विवादों से पुराना नाता है। अक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिससे की वह सुर्खियों में आ गए हैं। जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद फवाद भारत को खोखली धमकी देते रहे हैं और अब उन्होंने अपने देश के एकंर को थप्पड़ मार दिया है।

विस्तार

पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी फवाद चौधरी ने रविवार को टीवी एंकर मुबाशेर लुकमैन को टिकटॉक स्टार हरीम शाह को लेकर हुए विवाद के दौरान थप्पड़ मार दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना पंजाब के संचाई मंत्री मोहसिन लघारी के बेटे के बहुभोज (रिसेप्शन) के दौरान हुई। इस दौरान वहां तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। जिसमें जहांगीर तरीन औप इशाक खाकवानी शामिल हैं।

क्यों हुआ विवाद

विवाद तब शुरू हुआ जब जहांगीर तारेन और फवाद चौधरी के आरोपों पर चर्चा कर रहे थे जो टीवी एंकर लुकमान ने अपने शो में चौधरी पर लगाए थे। बताया जा रहा है कि लुकमान ने फवाद चौधरी का नाम विवादित टिकटॉक स्टार हरीम शाह से जोड़ दिया था। इसी दौरान वहां लुकमान आए। जिसके बाद फवाद और उनके बीच बहस शुरू हो गई।

मंत्री ने अपने शो में लुकमान द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया और बहस के दौरान उन्हें थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ पड़ने के बाद एंकर फवाद से भिड़ गए। दोनों में गुत्थम-गुत्था होने लगी। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अलग करवाकर मामला शांत कराया। सूत्रों के अनुसार फवाद ने कहा कि ऐसे एंकर का पत्रकारिता से कोई ले-देना नहीं है।

फवाद ने एंकर को थप्पड़ मारने की बात ट्वीटर पर स्वीकार की है। उनका कहना है कि पत्रकारिता में घुस आए ऐसे लोगों को बेनकाब करना उनका फर्ज है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब चौधरी ने किसी एंकर को थप्पड़ मारा हो। ऐसा दावा है कि वह पहले भी एक समारोह में एंकर को थप्पड़ मार चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com