पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जोरदार बम धमाका हुआ है। इस धमाके में पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया है। इस विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। क्वेटा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि मंगलवार को सिटी पुलिस स्टेशन के रिमिट में बच्चा खान चौक पर एक पुलिस वाहन के करीब विस्फोट किया गया है।

विस्फोट का निशाना उस इलाके का स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) थे। जिन्हें कुछ चोटें आईं है फिलहाल, उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, “जैसे ही SHO शफात अपने वाहन से नीचे उतरे वैसे ही बम विस्फोट हो गया। फिलहाल, बताया जा रहा है कि SHO की हालत गंभीर है।
चीमा ने कहा कि इस बात की पुष्टि करना जल्दबाजी होगी कि यह आत्मघाती हमला था या रिमोट से चलने वाले उपकरण से हुआ विस्फोट था। पुलिस ने कहा कि गश्ती वाहन के पास खड़ी मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था। हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोग मारे गए और 38 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो शहर के बीचोबीच बम के धमाके से गुजर रहे थे। इनमें से कम से कम छह की हालत गंभीर बताई गई। धमाके का असर इतना जोरदार था कि इससे आसपास के शॉपिंग मॉल की कांच की खिड़कियां टूट गईं और खड़ी गाड़ियों और मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचा। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार इस तरह के हमलों से पीछे नहीं हटेगी और आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए मिशन जारी रहेगा।
बलूचिस्तान के राज्यपाल सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अमानुल्ला खान यासीनजई और मुख्यमंत्री जाम कमाल खान और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बम विस्फोट की कड़ी निंदा की और निर्दोष लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। यह प्रांतीय राजधानी में पिछले सात दिनों के भीतर दूसरा बम विस्फोट था। 23 जुलाई को पूर्वी बाईपास क्षेत्र में एक विस्फोट हुआ था जिसमें चार लोग मारे गए थे और 32 घायल हो गए थे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal