अपनी नियुक्ति के दो महीने में ही दुष्कर्म और यौन शोषण के 200 मामलों की जांच कर पाकिस्तान की महिला थानेदार कुलसुम फातिमा इन दिनों चर्चा में है। कुलसुम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पाकपत्तन जिले की पहली महिला थानेदार हैं।

एक इंटरव्यू में कुलसुम ने कहा, नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण की घटनाएं मुझे गुस्से से भर देती थीं। मैं सोचती थी कि काश मैं इन मासूम लड़कियों के लिए कुछ कर पाऊं।
प्रतियोगी परीक्षा पास करने के बाद पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने से मुझे यह मौका मिला। मुझे तब बहुत खुशी हुई, जब मुझे वही जिम्मेदारी मिली जो मैं हमेशा से चाहती थी। मुझे वे सारे मामले सौंप दिए गए जो महिलाओं और नाबालिग लड़कियों से जुड़े थे।
इस महिला थानेदार को नाबालिग व महिला संबंधित मामलों को सौंपा गया है। जिस तेजी से वो यौन हिंसा के मामलों को निपटा रहीं है। पाकिस्तान में उनकी लेडी सिघंम के नाम से जमकर तारीफ की जा रही है।
कुलसुम का कहना है कि वह अपने कर्तव्यों को निभाकर खुश हैं, जिसे निभाने की चाहत उन्हें हमेशा से थी। कुलसूम को मॉडल पुलिस स्टेशन दलोरियां में SHO के तौर पर नियुक्त करने वाले पाकपट्टन के जिला पुलिस अधिकारी (DPO) इबादत निसार का कहना है कि पाकपट्टन पुलिस में महिला अफसरों की नियुक्ति, लोगों को न्याय दिलाने में मदद करेगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
