मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. इसका असर दिल्ली एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

दिल्ली में बीती रात कई इलाकों में बारिश हुई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के में हो रही लगातार बारिश हो रही है. वहीं, कुल्लू में पिछले 3 दिनों ने आसमान से सफेद आफत बरस रही है, जिसने जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है.
लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान स्थिति फिलहाल जारी रह सकती है. पहाड़ी इलाकों में आगे भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल के मनाली और शिमला सहित कुछ हिस्सों में तेज ठंड जारी रहेगी. लाहौल और स्पीति जिले के केलांग में पारा शून्य से नीचे चला गया है.
मसूरी में देर रात से हो रही बारिश ,मौसम में बढ़ी ठंड,शहर में आये पर्यटकों की बढ़ी मुश्किलें, बारिश के चलते नही घूम पा रहे पर्यटक,स्थानीय लोगों के कामकाज बारिश से हुए प्रभावित
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ- कैस्पियन सागर से उत्पन्न होने वाले तूफान और उसके अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में घूमते हुए 14 मार्च तक फिर से सक्रिय हो जाएगा.
इससे पहले मौसम विभाग के अधिकरियों ने कहा था कि यहां के पहाड़ी इलाकों में बारिश और मध्यम दर्जे की बर्फबारी की संभावना है, लिहाजा यहां एक-दो दिन ठंड पड़ सकती है.
यह संभावना जताई गई थी कि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे शिमला, नरकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जो कि पहाड़ों के बीच स्थित हैं, यहां 12 और 13 मार्च के बीच बर्फ बारी हो सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal