यश राज फिल्म ने साल 2012 में स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत की थी। सलमान खान के साथ एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है जैसी सफल स्पाई थ्रिलर बनाने के बाद 2019 में आदित्य चोपड़ा ने ऋतिक रोशन के साथ वॉर बनाई जो उस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज में से एक रही। आज करीब 6 साल बाद फिल्म का सीक्वल वॉर 2 सिनेमाघरों में उतरा।
वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, लेकिन इस बार डायरेक्शन की कमान ब्रह्मास्त्र बनाने वाले अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने संभाली है। फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ लीड रोल में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में हैं। स्पाई थ्रिलर को रिलीज के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से ठीक-ठाक रिव्यू मिला है, लेकिन मूवी ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है।
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा
कई बार क्लैश भी मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज का बाल भी बांका नहीं कर पाती है। वॉर 2 के साथ भी ऐसा ही है। रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड मूवी कूली भी आज ही रिलीज हुई है, लेकिन हैरान करने वाली बात है कि कूली से क्लैश होने के बावजूद वॉर 2 का चार्म कम नहीं हुआ है। इस फिल्म ने पहले ही दिन इस साल की सबसे बड़ी ओपनर्स छावा, सैयारा और सिकंदर को भी पछाड़ दिया है।
ओपनिंग डे पर वॉर 2 की बल्ले-बल्ले
वॉर 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ऋतिक रोशन स्टारर वॉर 2 ने पहले दिन 52.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। सिर्फ हिंदी में फिल्म ने 29 करोड़ की कमाई की है और बाकी भाषाओं तमिल (29 लाख) और तेलुगु (23.25 करोड़) में भी जबरदस्त कमाई हुई है।
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
यूं तो अभी के कारोबार में सैयारा (21.5 करोड़ ओपनिंग) और सिकंदर (26 करोड़) को पछाड़ दिया है। हालांकि, अगर वॉर 2 की कमाई 35 करोड़ के करीब पहुंचती है तो यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छावा (33 करोड़ ओपनिंग) का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
