पंजाब में नशे से बर्बाद हुए परिवारों और युवाओं की दास्तां रूह कंपा देती है। कपूरथला शहर से चार किलोमीटर की दूरी पर बसे एक गांव में एक युवक ने पिता को चिट्टे (हेरोइन) का नशा करता देखा तो खुद भी इसकी चंगुल में फंस गया। एक दिन पत्नी ने हेरोइन का नशा करते देख लिया तो उसे भी इसकी लत लगा दी। हालत यह हो गई कि पिता की नशे से मौत हो गई। जमीन, बाइक, कंबाइन और घर का सामान बिक गया। फिर भी लत न छूटी। मां ने घर से निकाल दिया तो पत्नी के साथ अब अस्पताल में भर्ती है।
युवक ने बताया, उसके किसान पिता मेवा सिंह (काल्पनिक नाम) के घर में एक समय हर तरह की सुख सुविधा थी। मेवा सिंह कंबाइन चलाता था और उसकी खेती-बाड़ी की अच्छी खासी जमीन भी थी। चार वर्ष पहले मेवा सिंह मालवा क्षेत्र में कंबाइन से गेहूं की कटाई लिए गया तो वापिस आते समय चिट्टे की सौगात ले आया।