फरवरी के अंतिम सप्ताह की तुलना में अप्रैल के इस सप्ताह में ऑक्सीजन सप्लाई को करीब चार गुना बढ़ा दिया गया है। सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मंगलवार को दी गई। महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर को झेल रहे देश में बिस्तर, दवाएं, टेस्टिंग और ऑक्सीजन तक की किल्लत है। 
आंकड़ों के अनुसार फरवरी के अंतिम सप्ताह में 1,273 MT/day ऑक्सीजन सप्लाई थी जो 17 अप्रैल को 4,739 MT/day हो गई। देशभर में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए रेलवे भी सामने आई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देशभर में ट्रेनों के जरिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर डिलिवरी की बात कही।
केंद्र सरकार ने रविवार को आदेश जारी कर अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए उद्योगों को ऑक्सीजन देने पर रोक लगा दी है। इसके तहत केवल 9 उद्योगों को ही ऑक्सीजन सप्लाई जारी रहेगी। इसमें इंजेक्शन और वैक्सीन की शीशी बनाने वाली यूनिट्स, फार्मास्यूटिकल कंपनियां, पेट्रोलियम रिफाइनरी, स्टील प्लांट, न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने के प्लांट, वेस्ट वाटर को शुद्ध करने की यूनिट, भोजन और पानी को साफ करने वाली यूनिट औरफर्नेस प्रोसेस करने वाली यूनिट शामिल हैं।
बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है जिसके कारण सोमवार शाम से सैंकड़ों प्रवासी मजदूरों की भीड़ ने अपने गृह प्रदेशों की राह ले ली। देश में आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 2.73 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal