आज रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा का पहला जन्मदिन है। आज वो एक साल की हो गई है। इस मौके पर रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी के नाम एक खत लिखा है। साथ ही पहली बार उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बता दें कि आदित्य चोपड़ा ने आज ही अपनी फिल्म ‘बेफिक्रे’ भी रिलीज की है। रानी मुखर्जी ने अपने इस खत में बेटी आदिरा को लेकर कई इमोशन शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा, ‘मां बनने की खुशी कितनी अलग है। अब मैं अपने लिए नहीं बल्कि अपनी बेटी के लिए जी रही हूं।’
रानी आगे लिखती हैं, ‘मैं रात भर उसके लिए जागती हूं। मुझमें बहुत से बदलाव आए हैं। अब मैं और ज्यादा समझदार हो गई हूं। मैं अपनी बेटी आदिरा को बहुत अच्छे संस्कार दे रही हूं।’ आदिरा की पहली तस्वीर और रानी के खत को यश राज फिल्म्स ने अपने ऑफीशियल अकाउंट से भी शेयर किया है।
बता दें कि दो महीने पहले रानी को बेटी आदिरा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। यहां मौजूद कैमरामैन उनकी बेटी की कुछ तस्वीरें लेना चाहते थे लेकिन रानी उन पर जोर से चिल्लाईं। साथ ही उन्हें फोटो लेने से मना कर दिया।
अब रानी ने अपना मन बदलते हुए खुद ही आदिरा की फोटो शेयर कर दी है। रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से दो साल पहले गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। रानी काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं। लेकिन बेटी को खत लिखकर वो जरूर चर्चा में आ गई हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal