सरस्वती महिला महाविद्यालय में सोमवार से तीन दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ उत्साह, उमंग और प्रतिभा के शानदार संगम के साथ हुआ। यह आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के छात्र कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है। महोत्सव का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता, ऊर्जा और नवाचार को एक मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम 5 नवंबर तक चलेगा। प्रतियोगिता में फरीदाबाद और झज्जर क्षेत्र के 38 महाविद्यालयों के लगभग 1000 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने किया। इस अवसर पर एडीसी जयदीप, सिटी मजिस्ट्रेट अप्रितम सिंह, डीएसपी मनोज और सीएमओ डॉ. सतींद्र वशिष्ठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक मंगला ने की। महोत्सव का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना त्यागी तथा आयोजन सचिव डॉ. सविता मनचदा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति से हुई। डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि सर्जनात्मकता, अभ्यास और आत्मविश्वास के माध्यम से ही युवा अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal