1. पप्पू की हुई मास्टर से लड़ाई
मास्टर ने की पप्पू की पिटाई
पप्पू का गरम हुआ खून..
गया कब्रिस्तान और मास्टर की,
फोटो टांग के लिख दिया.
2. टीचर : अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड
और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे
हो तो तुम किसको
बचाओगे …??
लड़का
डूब जाने दो सालों
को
आखिर दोनों एक साथ कर
क्या रहे थे.
3. एक औरत ने शनिदेव से पूंछा : “हे देव… स्त्रियों को मंदिर में प्रवेश क्यों नहीं देते???
तो शनिदेव ने उत्तर दिया : “मैंने तुम्हे एक देव दिया है..
“पतिदेव”
जितना परेशान करना है उसे करो…
मुझे परेशान मत करो!!..
मै सोच रहा था ।।
जब लड़के बिना शादी किये चाचा बन सकते है ।
तो लड़कीयाँ बिना शादी के चाची क्यो नही बन सकती ।
हमे इंसाफ चाहिए.
जनता जवाब मांग रही है ?
4. एक औरत दूसरी औरत से मेरे पास गाङी है बंगला है, बैंक बैलेंस है तेरे पास क्या है ?
दूसरी औरत मेरे पास 15 साल पहले शादी में सिलवाया हुआ सूट है जो अभी भी मुझे फिट आता है.
पहली औरत खामोश.