पनटोका एसएसबी ने शुक्रवार को देसी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी 47 वीं बटालियन कमांडेंट प्रियब्रत शर्मा ने दी। बताया कि जवान सीमावर्ती ग्रामीण रास्तों पर गश्त लगा रहे थे। इस दौरान संदेह के आधार पर छौड़ादानो-भेलाही घोड़ासहन नहर पथ पर सरस्वती विद्या मंदिर के समीप पिलर संख्या 390/30 नहर चौक पर जांच किया।
जहां से सीमावर्ती सिसवा पंचायत निवासी महेंद्र यादव के पुत्र 27 वर्षीय छोटन यादव को एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन 2 कारतूस, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। जिसे गहन पूछताछ किया। कमांडेंट श्री शर्मा ने संदेह व्यक्त किया कि उक्त युवक हथियार तस्करी से जुड़ा है या फिर अपराधिक चरित्र का है। किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की योजना में था। इसके मोबाइल कॉल डिटेल से इसके संपर्क और संबंधों की जानकारी मिल सकती है। एसएसबी अधिकारी पूछताछ के उपरांत आवश्यक कार्रवाई के लिए रक्सौल पुलिस को सौंप दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal