1. पत्नी : मेरी ये समझ में नहीं आता कि
कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही,
फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे रहे हो.
पति : मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए.
पत्नी : मुझे बेवक़ूफ़ समझ रखा है क्या ?
सच सच बताओ वह कौन है..
जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है..?
2. अगर वाइफ के साथ वेकेशन पर जा रहे हैं,
.
तो वह वेकेशन नहीं, मात्र चेंज ऑफ़ लोकेशन ही हैं.
3. पति ने पत्नी को मेसेज भेजा :
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया.
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं.
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है. लव यू.
पत्नी ने रिप्लाई किया : मार लिया चौथा पैग?
आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी.
पति : बाहर खड़ा हूँ,
गेट खोल दे.
4. दिल्ली वाले ने यूपी वाले से कहा,
यार…ये IPL में तुम्हारी टीम क्यों नहीं खेलेती…
यूपी वाला : अबे सब क्रिकेट ही खेलेंगे क्या?
सट्टा लगाने वाला भी तो कोई होना चाहिए.
5. कुछ लोगों की उम्र तो इतनी ज्यादा होती है…
मानो उनकी पत्नी ने करवाचौथ पर व्रत नहीं,
अनशन किया हो.