जहां प्यार होता है वहां नोंक-झोंक भी जरुरी है वरना प्यार का एहसास ही नहीं होता है। लेकिन कई बा ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिन्हें सुनकर आप घबरा ही जाए।आज हम ऐसा ही एक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको भी हैरान कर देगा। शादी के बाद के मामले आपने कई सारे सुने होंगे जिसमें पति या पत्नी कभी-कभी हिंसक भी हो जाते हैं।

किस के दौरान हुआ ये सब:
ये मामला दिल्ली के रनहोला का है जहां पर पति पत्नी रहते थे। पत्नी को अपना पति पसंद नहीं था इसलिए उसने ऐसा किया कि सजा भुगतनी पड़ रही है। इस पत्नी ने किस के दौरान को अपने पति को ऐसा काटा कि वो अब शायद ही बोल पाए। ये किस करते समय उसने पति की जीभ को ऐसा पकड़ा और उसे काट लिया जिससे उसकी हालत ख़राब हो गई।
क्या था मामला:
ये महिला 22 वर्षीय है और गर्भवती भी है, लोगों का कहना है कि दोनो झगड़ा हुआ था लेकिन बाद में दोनों में मिलाप हो गया। मगर जब उन्होंने किस किया तो महिला ने उसकी तकरीबन आधी जीभ काट दी। पति को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका ऑपरेशन हुआ और ये कहना मुश्किल है कि वो अब बोल पाएगा। इसी मामले के लिए महिला को गिरफ्तार किया गया जिससे उसे उम्र कैद हो सकती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
