पठानकोट में गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद सांसद सनी देयोल ने Facebook account में जारी किया ये Video

पठानकोट में गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद सांसद सनी देयोल (Sunny Deol) ने Facebook account में Video जारी कर दिया। लोहड़ी पर्व की बधाई के बहाने सांसद ने विरोधियों को उटपटांग हरकत न करने की नसीहत दी। सांसद ने कहा कि विरोधी उनको लेकर उटपटांग हरकतें न करें। विरोधी उनके साथ जुड़ जाएं, क्योंकि वह पठानकोट का विकास करने के लिए आए हैं। सभी के साथ मिलकर इलाके को आगे बढ़ाएंगे। सांसद ने दो मिनट का Video अपने Facebook account पर अपलोड किया है।

सोमवार रात तक करीब 70 हजार लोगों ने इसे देखा और एक हजार लोगों ने टिप्पणियां की। रविवार को कांग्रेस नेता की ओर से शहर में गुमशुदगी के पोस्टर लगाने के बाद से सांसद चर्चा में आ गए थे। अपने Video में सांसद ने नैरोगेज रेल ट्रैक में एलिवेटिड प्रोजेक्ट की मंजूरी को लेकर अपनी बात रखी और शहरवासियों की ट्रैफिक समस्या का जिक्र किया। सांसद ने दोहराया कि वह विकास करने आए हैं, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

जनता इसलिए सांसद सनी देयोल से नाराज

सांसद बनने के बाद सनी देयोल पिछले आठ महीनों में एक भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। आठ माह में बमुश्किल आठ दिनों का समय उन्होंने पठानकोट में बिताया है वह अभी अपने आवास स्थित कार्यालय में रहे। यहां पर सरकारी विभागों के अधिकारियों को बुलाकर चर्चाएं कीं। कुल मिलाकर अपने हलके में कम ही दिखे।

ऐसे आए सांसद पठानकोट

  • मई माह में चुनाव जीतने के बाद एक दिन के लिए पठानकोट आभार करने आए
  • जून माह में एक दिन का समय जिले के लिए निकाला
  • अगस्त माह में दो दिन पठानकोट पहुंचे
  • नवंबर माह में तीन दिन रुके, पर घर में ही मीटिंग नहीं ली
  • लोकसभा चुनाव में सनी देयोल ने कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को 82 हजार मतों से हराया
  • जिले के तीन विस हल्कों ने सनी को 90 हजार से अधिक लीड दिलाई
  • गुरदासपुर जिले में भाजपा सांसद को चुनाव में लीड कम मिली
  • लोहड़ी की बधाई के बहाने सनी देयोल ने विरोधियों को दी नसीहत
  • बोले-विकास करने आए हैं, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

17-18 जनवरी को सांसद आएंगे पठानकोट : गुरप्रीत

सांसद सनी देयोल के प्रतिनिधि गुरप्रीत का कहना है कि 17 व 18 जनवरी को सांसद पठानकोट आएंगे। सांसद ने लोगों की सेवा के लिए पठानकोट में ऑफिस खोला है और उनके बतौर प्रतिनिधि होने के नाते वह जनता के हर कार्य को करवाने का प्रयास कर रहे हैं। सांसद यहां के लोगों के लिए केंद्र सरकार के समक्ष पैरवी कर रहे हैं, कई प्रोजेक्टों को स्वीकृति मिल चुकी है और कई जल्द सिरे चढ़ेंगे। उनका ऑफिस 24 घंटे आम लोगों के लिए खुला है, जो भी संपर्क करेगा उसका काम करवाने के प्रयास होंगे, चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से संपर्क रखता हो। यदि पठानकोट की भलाई के लिए कोई उनके सुझाव हैं तो दे सकते हैं, इन्हें अपनाकर लोगों को लाभ दिया जाएगा।

काम जो हुए

  • नैरोगेज-ब्रॉडगेज ट्रैक में एलिवेटिड एवं आरओबी आरयूबी के लिए 350 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी
  • सिविल अस्पताल को 25 लाख की एम्बुलेंस प्रदान की
  • जिले के विभिन्न स्थानों पर दिव्यांगों के लिए कैंप
  • विदेश में फंसे युवकों की वापसी के लिए प्रयास

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com