पटना समेत इन 30 जिलों में बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।

पटना समेत कई जिलों में आसमान से राहत की बूंदें बरसी है। पटना में बुधवार शाम को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। गुरुवार अहले सुबह मध्यम दर्जे की बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी। लेकिन, पटना के कई इलाकों में सड़क पर जलजलाव की समस्या उत्पन्न हो गई। मौसम विभाग ने आज पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सारण, समेत 30 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, जमुई, पूर्वी चंपारण, पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, गया, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, बक्सर, रोहतास के कई इलाकों एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।

तापमान में गिरावट देखने को मिल रही
पिछले 4 वर्षों के वर्षा का आकलन पूरे बिहार पर देखे तो मानसून सीजन एक जून से 31 जुलाई तक 2020 में 45%, 2021 में 19% सामान्य से ज्यादा 2022 में 39% एवं 2023 में सामान से 48% की कमी आई थी। मौसम विज्ञान केंद्र का मानना है कि प्रदेश के कई जिलों में छिटपुट बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पिछले 24 घंटे में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। सर्वाधिक अधिकतम तापमान गोपालगंज में 38.5 डिग्री के अलावा पटना में 36.2, गया में 35.5, भागलपुर 36.2, पूर्णिया 36.4, बाल्मीकि नगर 35.7, मुजफ्फरपुर 35.0, छपरा 36.3, दरभंगा 37.0, सुपौल 36.5, फारबिसगंज 36.2, डेहरी 34.0, मधुबनी 35.7, मोतिहारी 36.0, शेखपुरा 37.4, जमुई 36.3, बक्सर 36.0, भोजपुर 36.5, समस्तीपुर 36.2, वैशाली 37.6, औरंगाबाद 33.3, बेगूसराय 37.0, बांका 36.2, कटिहार 35.4, नवादा 37.6, राजगीर 37.5, अररिया 36.1, जीरादेई 36.2, पूसा 36.0, किशनगंज 35.5, अरवल 36.4, बिक्रमगंज 32.0 और मुंगेर 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किए गए।

इन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है
अगर मौसमी सिस्टम देखें तो मानसून का अक्षय रेखा आज गंगानगर, हिसार, डेहरी से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा झारखंड के आसपास चक्रवती परिसंचरण था। अब पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र पर समुद्र तल से 3.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इन दोनों मौसमी सिस्टम के कारण आज से अगले 48 घंटे के दौरान राजधानी पटना सहित बिहार के दक्षिण भाग में हल्की सी मध्यम स्तर की वर्षा जब के उत्तर बिहार के तराई वाले क्षेत्र में एक दो जगह पर मध्य जबकि शेष उत्तरी बिहार में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com